आइए जानते है Paytm से टिकट कैसे बुक करते हैं।
Railway Train Ticket Book करना आसान हो गया है. लेकिन Android mobile Phone से Railway Train Ticket Booking करना बहुत कम लोगों को ही पता है. कुछ लोग Train की Ticket बुक करवाने के लिए एजेंट के पास जाते हैं और वो आपसे टिकट के दुगने पैसे लेता है।
या फिर Railway Ticket बुक करवाने के लिए Railway Station पर जाते हैं और लाइन में लग जाते हैं. कुछ Form भरते हैं इसके अलावा कौन सी सीट मिलेगी, कितने बजे की Train है, तथा Train से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने में लगे होते हैं. ऐसे में Train की जानकारी प्राप्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
Rail Ticket Booking का काम हम सिर्फ 10 मिनट में अपने Mobile में भी कर सकते हैं. लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. Train Ticket Book करने के लिए बहुत से Apps और Website हैं. जहाँ से हम घर बैठे-बैठे Online कन्फर्म(Confirm) Ticket खरीद सकते हैं.
Ticket Book करने के लिए हम आपको Paytm से माध्यम से बताते हैं. जो की बहुत ही सरल हैं.
सबसे पहले अपना Paytm account
लॉगिन कर ले-
Home option में जाए ऊपर चित्र में दियाए अनुसार featured option के निचे See All पे क्लिक करें और ट्रवेल ऑप्शन चुने फिर trains पे क्लिक करें-
Book tickat पे क्लिक करें-
अपना स्टेशन कोड डाले या स्टेशन नाम जहा से आपको यात्रा करना है और नीचे उस स्टेशन का नाम डाले जहा आपको यात्रा समाप्त करना है। या जहा तक का टिकट बुक करना है-
नीचे वो date[तारिक] डाले जिस date को यात्रा करना है।search trains पे क्लिक करे-
अब नीचे_
सभी ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी जिस ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं।उसपे क्लिक कर दे
नोट - अपनी आवशयकता अनुसार ट्रेन की सीट चेक कर ले ट्रेन में सीट उपलब्ध हैं या नहीं
हरा रंग का मतलब सीट उपलब्ध हैं,पीला रंग का मतलब वेटिंग है।लाल रंग का मतलब सीट उपलब्ध नहीं है।
जिस क्लास यात्रा करना उसपे क्लिक कर दे )जैसे 2s jaranal,sleeper class, Ac class
क्लिक करने के बाद आपसे IRCTC का यूजर id पूछा जाएगा अगर आपने अभी तक IRCTC पे अकाउंट नही बनाया है तो निचे link पे क्लिक करके IRCTC अकाउंट कैसे बनाए अवश्य पढ़ ले-
https://helpshinditech.blogspot.com/2017/07/irctc-account-kaise-banaaye.html
Note-
सीट (उपलब्ध, Available) हो तभी बुक पे क्लिक कर आगे बढ़े -
#1 - पूरा नाम
#2- date of birth (जन्मतिथि)
#3 -बर्थ कोच
No Choice रहने दे या अपने आवश्कता अनुसार चयन करें-
#4 -Nationality
Indian
#5- Add child(0__4) ya Add Adult(5+yers)
आपके साथ कोई बच्चा है जिसकी उम्र 0,से4 साल है तो एड चाइल्ड पे क्लिक करें और बच्चे का नाम और उम्र सही से भर ले -
अगर कोई 5 साल से ऊपर है तो एड adult में क्लिक करें नाम और उम्र भर ले -
#6 -Additional preference
#7 -Enter Gstin ....
आपके पास कोई जीएसटी नंबर है तो टिक करके जानकारी भर ले नही तो खली छोड़ दे-
#8 -Contact Information
अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एड्रेस भर ले -
#9 -Destination Address
आप जहा यात्रा करने जा रहे हो उस स्थान का नाम पता पिन कोड पोस्ट ऑफिस अवश्य भर ले -
अपने आवश्कता अनुसार-
#10 -Agree to the ........
Agree पे क्लिक कर आगे बढ़े
#11 -आगे फिर से पूरी जानकारी देख ले सब सही हो तो proceed to pay पे क्लिक कर दे
नोट -payment आप पेटीएम वालेट से ही करे
वालेट से पेमेंट्स आसानी होती हैं।इसलिए टिकट बुक करने से पहले अपने Paytm wallet में पैसे एड कर ले।
#_12 लास्ट स्टेप में अपना IRCTC Account का password
डाल के केपचा कोड सही से भर ले-
टिकट बुक होते ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पे टिकट कन्फर्म का मैसेज आ जाएगा -
आप मोबाइल पे जो मैसेज आया उसको दिखा के भी यात्रा कर सकते हैं।या फिर ईमेल या Paytm से जो टिकट बुक किया वो भी दिखा के यात्रा कर सकते है।
इस तरह से आप केवल कुछ मिनटों में घर बैठे टिकट बुक कर सकते है।बिना लाइन लगाए और बिना एजेंट के किसी प्रकार की समस्या होने पे हमें Instagram sm_youtubers
या कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करे -
Old post link
Paytm se tikat kaise book kare
https://helpshinditech.blogspot.com/2017/07/paytem.html
