आइये आपको बताते हैं पेटीएम के जरिए तत्काल रेलवे टिकट बुक करने का तरीका...
ध्यान रहे कि तत्काल टिकट सीट चार्ट के तैयार होने तक बुक हो सकती है। कई बार चार्ट तैयार होने तक यह टिकट वेटिंग में रहता है और चार्ट तैयार होने के बाद कन्फर्म दिखाता है। लेकिन कई बार कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता और वेटिंग में ही रह जाता है।
तत्काल टिकट कैंसलेशन और रिफंड पॉलिसी
कन्फर्म तत्काल टिकट के कैंसल करने पर रेलवे किसी तरह का रिफंड नहीं देता है। वेटलिस्टेड तत्काल टिकट कैंसलेशन के लिए रेलवे के मौजूदा नियमों के हिसाब से चार्ज डिडक्ट कर रिफंड वापस कर दिया जाता है।
तत्काल स्कीम में छूट
ध्यान रहे कि किसी भी तरह की छूट तत्काल टिकट बुकिंग में नहीं मिलती है। सीनियर सिटीजन, वीआईपी या और किसी भी तरह की छूट की अनुमति नहीं है।
Tatkal ticket booking charges as per IRCTC
IRCTC के मुताबिक तत्काल टिकट बुकिंग चार्ज
Paytm के जरिए तत्काल टिकट बुक करने का तरीका
पेटीएम अकाउंट में लॉगइन करे। ध्यान रहे कि तत्काल टिकट बुकिंग ओपन होने के 30 मिनट बाद पेटीएम से तत्काल ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है। (एसी क्लास के लिए 10.30 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए 11.30 बजे)
अब सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन एंटर करें
ट्रैवल डेट सिलेक्ट करें
ट्रेन सिलेक्ट करें
Quota में जाकर Tatkal सिलेक्ट करें और Book बटन पर क्लिक करें
पैसेंजर डीटेल्स एंटर करें
अब अपनी प्रीफर्ड बर्थ सीट सिलेक्ट करें
पेमेंट गेटवे पर पहुंचने के बाद अपनी सुविधा के मुताबिक
अपना ई-टिकट प्रिंट करें
PNR कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन फीचर
अब वेटलिस्टेड टिकट बुक होने पर आप अपने टिकट कन्फर्म होने की संभावना जान सकते हैं। पेटीएम पर दिए गए PNR Confirmation Prediction फीचर में जाकर आप यह देख सकते हैं कि टिकट कन्फर्म होने का कितना चांस है। इसके अलावा ट्रेन टिकट बुक करने से पहले भी आप यह फैसला कर सकते हैं कि आपको कौन सी ट्रेन में टिकट बुक करना है और किस ट्रेन में वेटलिस्टेड टिकट बुक होने के चांस सबसे ज्यादा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please follow share