Computer Basic knowledge
- चाल्र्स बेबेज को कम्प्युटर का जनक कहा जाता है।
- CPU कम्प्युटर का दिमान माना जाता है।
- ईमेल भेजना पैकेज भेजने के समान है।
- कम्प्युटर पर इनफाॅरमेशन को डिजिटल डाटा के रूप में स्टोर किया जाता है।
- की बोर्ड पर 0-9 लबल वाली कीज को न्यूमैरिक कीज कहते है।
- कम्प्युटर मुख्यतः दो भागों में विभक्त है- हार्डवेयर, साॅफ्टवेयर।
- किसी डायरेक्टरी के अंदर जो एक डायरेक्टरी होती है उसे सब डायरेक्टरी कहते है।
- कम्प्युटर में एरर को बग कहते ह।
- कम्प्युटर में डिस्क ड्राइव भाग इनफोरमेंशन स्टोर करता है।
- माॅनिटर कम्प्युटर पर किया गया कार्य दर्शाता ह।
- कम्प्युटर में जो इनफोरमेशन डालते है उसे डाटा कहते है।
- युजर डाॅक्युमेंट को जो नाम देता है उसे फाइलनेम कहते है।
- कम्प्युटर द्वारा डाटा स्टोर करने व गणनाएं करने के लिए बाइनरी नंबर सिस्टम का प्रयोग करते है।
- विश्व भर में बहुत से कम्प्युटर को जोड़ने वाला नेटवर्क इंटरनेट कहलाता है।
- विंडोज में बाई डिफाल्ट जब डाटा डिलिट हो जाता हैतो उन्हें रिसाईकिल में भेजा जाता है।
- ब्लिकिंग प्वाईट जो टेक्सट में आपकी पोजिशन दर्शाता है उसे कर्सर कहते है।
- विश्व में सबसे पहले बने कम्प्यूर के हार्डडिस्क में सिर्फ 5 MB डाटा स्टोर किया जा सकता था।
- पहला कम्प्यूटर माउस लकड़ी का बनाया गया था।
- कम्प्यूटर मॉनिटर का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1980 में किया गया।
- कम्प्यूटर मॉनिटर के स्क्रीन में दिखाई देने वाले सभी रंग केवल तीन रंगों (लाल, हरा, नीला) के मेल से बने होते हैं।
- कम्प्यूटर कीबोर्ड का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1968 में किया गया।
- हार्ड डिस्क के बाहर के डाटा के आदान-प्रदान हेतु आज हम CD, DVD और Pen Drive का प्रयोग करते हैं, किन्तु इन डिवाइसों के आविष्कार के पूर्व इस कार्य के लिए फ्लॉपी डिस्क का प्रयोग किया जाता था।
- संसार का पहला फ्लॉपी डिस्क सन् 1970 में बना जिसकी स्टोरज क्षमता (Store Capacity) सिर्फ 75.79 KB थी।
4. अब तक लगभग 17 अरब डिवाइसों में इन्टरनेट प्रयोग किया चुका है।
आईबीएम के डीप ब्लू कम्प्युटर ने शतरंज के विश्व चैम्पयन गैरी कास्परोव को पराजित किया था। यह सेकेण्ड में शतरंज की 20 करोड़ चालें सोच सकता है।
5. विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर आईबीएम का ब्लू जीन है जो 478.2 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
भारत का सबसे ते ज सुपर कम्प्यूटर एका है। जिसका विकास टाटा समुह की सीआरएल पुणे द्वारा किया गया। यह विश्व का चैथा तेज सुपर कम्प्युटर है।
Abacus
Abacus गणना करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला अति प्राचीन यंत्र जिससे अंकों को जोड़ा व घटाया दोनों जाता है।
Accessory
यह प्रोसेसिंग के लिए एक आवश्यक संसाधन होते हैं जिन्हें सहायक यन्त्र भी कहा जाता है। जैसे- वेब कैमरा, फ्लापी डिस्क, स्कैनर, पेन ड्राइव आदि
Access Control
सूचना और संसाधनों की की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त की गई विधि जिसके द्वारा अनाधिकृत यूजर को सूचना और निर्देशों को पहुंचने से रोकता है।
Access Time
यूजर द्वारा मेमोरी से डाटा प्राप्त करने के लिए दिए गए निर्देश और डाटा प्राप्त होने तक के बीच के समय को Access time कहते हैं।
Accumulator
एक प्रकार का रजिस्टर जो प्रोसेसिंग के दौरान डाटा और निर्देशों को संग्रहीत करता है।
Active Device
वह उपकरण है जिसमें कोई कार्य वैद्युत् प्रवाह द्वारा सम्पादित किया जाता है।
Active Cell
MS Excel में प्रयोग होने वाला वह खाना है, जिसमें यूजर डाटा लिखता है।
Active Window
कम्प्यूटर में उपस्थित वह विंडो, जो यूजर द्वारा वर्तमान समय में सक्रिय है।
Adapter
दो या दो से अधिक उपकरणों या संसाधनों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति।
Adder
एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, जिसके द्वारा दो या दो से अधिक संख्याओं को जोड़ा जा सकता है।
Address
वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति का पता चलता है।
Algorithm
कम्प्यूटर को दिया जाने वाला अनुदेशों का वह क्रम जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है।
Alignment
डाटा में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया।
Alphanumeric
(A-Z) तक के अक्षरों और (0-9) अंकों के समूह को Alphanumeric कहते हैं।
Analog
भौतिक राशि की वह मात्रा जो लगातार तरंगीय रूप में परिवर्तित होती है।
Analog Computer
जिस कम्प्यूटर में डाटा भौतिकीय रूप से प्रयुक्त किया जाता है।
Antivirus
कम्प्यूटर का दोषपूर्ण प्रोग्राम से होने वाली क्षति को बचाने वाला प्रोग्राम।
Application Software
किसी विशेष कार्य के लिए बनाए गए एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह।
Artificial Intelligence
मानव की तरह सोचने, समझने और तर्क करने की क्षमता के विकास को कम्प्यूटर में Artificial Intelli.... कहते है /
