Vairis क्या है

Computer वायरस क्या है




वायरस का सामान्य सम्बन्ध बिमारी से होता है पर यह इसका सम्बन्ध कम्प्यूटर में होने वाली वायरस से है.


सबसे पहले वायरस है क्या ये कम्प्यूटर में कहाँ से आते है और इसे ठीक कैसे किया जाता है.



1. वायरस प्रोग्रामों का प्रमुख उददेश्य केवल कम्प्यूटर मेमोरी में एकत्रित आंकड़ों व संपर्क में आने वाले सभी प्रोग्रामों को अपने संक्रमण से प्रभावित करना है.






 ये वायरस प्रोग्राम किसी भी सामान्य कम्प्यूटर प्रोग्राम के साथ जुड़ जाते हैं और उनके माध्यम से कम्प्यूटरों में प्रवेश पाकर अपने उददेश्य अर्थात डाटा और प्रोग्राम को नष्ट करने के उददेश्य को पूरा करते हैं .




प्रत्येक वायरस प्रोग्राम कुछ कम्प्यूटर निर्देशों का एक समूह होता है जिसमें उसके अस्तित्व को बनाएं रखने का तरीका, संक्रमण फैलाने का तरीका तथा हानि का प्रकार निर्दिष्ट होता है । सभी कम्प्यूटर वायरस प्रोग्राम मुख्यतः असेम्बली भाषा या किसी उच्च स्तरीय भाषा जैसे “पास्कल” या “सी” में लिखे होते हैं ।



वायरस तीन प्रकार के होते है.
1.बूत सेक्टर वायरस
2.फाइल वायरस
3.अन्य वायरस



कम्प्यूटर में वायरस कहा से आते है


Computer me वायरस इन्टरनेट  प्रोग्राम सॉफ्टवेयर  External डिवाइस इत्यादि से आते है


कम्प्यूटर वायरस या कम्प्यूटर विषाणु एक कंप्यूटर प्रोग्राम (computer program) है जो अपनी अनुलिपि कर सकता है और उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना एक कंप्यूटर को संक्रमित कर सकता है और उपयोगकर्ता को इसका पता भी नहीं चलता है।



 विभिन्न प्रकार के मैलवेयर (malware) और एडवेयर (adware) प्रोग्राम्स के सन्दर्भ में भी "वायरस" शब्द का उपयोग सामान्य रूप से होता है, हालाँकि यह कभी-कभी ग़लती से भी होता है। 



मूल वायरस अनुलिपियों में परिवर्तन कर सकता है, या अनुलिपियाँ ख़ुद अपने आप में परिवर्तन कर सकती हैं, जैसा कि एक रूपांतरित वायरस (metamorphic virus) में होता है। एक वायरस एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में तभी फ़ैल सकता है जब इसका होस्ट एक असंक्रमित कंप्यूटर में लाया जाता है,



कम्प्यूटर को वायरस से कैसे बचाये

कम्प्यूटर को वायरस से बचाने के लिए कम्प्यूटर एंटी वायरस का इस्तेमाल किया जाता है कुछ अछि एंटी वायरस के नाम इस प्रकार है.


  • Adv Anti virus
  • Total security Anti virus
  • हिल antivirus .  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please follow share

Paytam se tatkal tickets kese book kare.

आइये आपको बताते हैं   पेटीएम   के जरिए तत्काल रेलवे टिकट बुक करने का तरीका... तत्काल टिकट बुकिंग ओपन होने का टाइम तत्काल टिकट बुकिंग करने के...